कौनसी फिल्में चल रही हैं? अभी जानें नई मूवी रिलीज लिस्ट 2022
फिल्म जगत के लिए वर्ष 2022 काफी महात्वाकांक्षी है, जिस तरह लाॅकडाउन और कोरोना ने आम लोगों के जीवन को प्रभावित किया, उसी तरह फिल्म जगत भी इससे काफी प्रभावित रहा, बात फिर चाहे बालीवुड की हो, हालीवुड की हो या साउथ इंडियन फिल्मों की। कई बड़ी छोटी फिल्मों की रिलीज डेट बढ़ा दी गयी, कईयों को OTT प्लैटफार्म्स पर रिलीज किया।
लाॅकडाउन का एक फायदा यह रहा कि हमें फिल्मों, नाटक, वेब सीरीज आदि के लिए एक नया प्लैटफार्म मिल गया, जिसे OTT के नाम से जाना जाता है। जब लोग घर पर बैठने को मजबूर हो गये, तब नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे OTT ऐप्स घर- घर मनोरंजन परोसने लगे। यहाँ से फिल्म प्रिव्यू, ट्रेलर, कौनसी फिल्में चल रही हैं?, अपकमिंग मूवीज आदि की जानकारी ले सकते हैं।
वैसे अगर आप मनोरंजन के लिए फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आप ये जानने के लिए भी उत्सुक रहते होगें कि नई मूवी कौन सी आई है तथा Kaunsi Filme Chal Rahi Hain, अब चाहे मूवी लवर्स हों या नार्मल इंसान, किसी को भी जानकारी के लिए कोई सोर्स चाहिए होता है, जहाँ से उन्हे बालीवुड/ हाॅलीवुड buzz जानने को मिले। इण्टरनेट जानकारी लेने का सबसे बढिया तरीका है, परन्तु आप ऐसे ही किसी ऐरा- गैरा साइट पर भरोसा मत करें। इसके लिए best hindi movie download sites चेक की जा सकती हैं या फिर दिये गये तरीकों को फालो किया जा सकता हैः
बालीवुड दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है। यहाँ हर साल सैकड़ो फिल्में बनती और रिलीज होती हैं। जिनमें से कुछ एक ही सफल हो पाती हैं। बालीवुड के अलावा हाॅलीवुड और साउथ इंडियन फिल्में भी हिंदी भाषा में रिलीज की जाने लगी है। इसका कारण साफ है- भारतीय बाजार बहुत बड़ा है, अतः कमाई भी सबसे ज्यादा यही से हो सकती है।
सभी फिल्म इंडस्ट्रीज को मिला दिया जाये तो फिल्म जगत हर हफ्ते कई फिल्मे रिलीज करता है। विभिन्न कैटेगिरी की एक से बढ़कर एक फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने के उद्देश्य से रिलीज की जा रही हैं। फिल्मों की इस भरमार में आपको तय करना है कि आपको क्या देखना चाहिए या आज कल कौनसी फिल्में चल रही हैं चेक कर भी आप मूवी देखने जा सकते हैं।
कुछ समय में ही फिल्में ऑनलाइन डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाती है। हालाँकि, ऐसा करना गैर-कानूनी है, पर फिल्मों के पायरेटड वर्जन कुछ साइटों पर मूवी रिलीज के कुछ समय बाद ही आ जाते हैं। इस तरह के लिंक आपको कई सोशल मीडिया साइट्स पर मिल जाते हैं परन्तु मूवी डाउनलोड करने के लिए best site to download bollywood movies का ही इस्तेमाल करें, ताकि स्पैम और धोखाधड़ी से बचा जा सके।
2022 में रिलीज हुई बालीवुड मूवीज्
2022 में रिलीज हुई हाॅलीवुड मूवीज्
2022 में रिलीज हुई साउथ इंडियन मूवीज्
2022 में रिलीज हुई फिल्मों की रिलीज डेट, उनके एक्टर्स, डायरेक्टर, फिल्म की कमाई, फिल्म का बजट आदि जानने के लिए दिये गये लिंक्स को फालो करें।